बालेसर कस्बे के स्थानीय विद्यालय जय नागाणाराय उच्च माध्यमिक विद्यालय 3 दिवसीय उदयपुर चितोड़गढ़ का शेक्षणिक भर्मण कर लौटा। निदेशक महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 60 विद्यार्थियों के दल ने उदयपुर और चितौड़गढ़ के विभिन्न दर्शनीय स्थल का अवलोकन किया तथा विभिन्न ऐतिहासिक जानकारियो को बारीकी से जाना।इस दौरान विधार्थीओ ने हल्दीघाटी,फतेहसागर, सहेलियों की बाड़ी, सेलिब्रेशन मॉल,सुखाड़िया सर्कल, सेठ सांवलिया मंदिर,चितौड़गढ़ दुर्ग का विजय स्तम्भ,कीर्ति स्तम्भ,कुम्भा महल,पद्मिनी महल ,गोमुख कुंड आदि अनेक दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया और मेवाड़ की वीरो का इतिहास करीबी से जाना। इस दौरान संस्था प्रधान आर आर चौधरी, व्यख्याता शहज़ाद अब्बासी,जितेंद्र गोयल,रतन सिंह,भरत सिंह,गिरधर सिंह, भवानी सिंह,गोपाल देव,धर्मेन्द्र सिंह,अध्यापिका शाहिदा बानोऔर आरती राणेजा ने मार्गदर्शन किया।