Key line times news
नागौर- विजयादशमी के पावन पर्व पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला नागौर ईकाई की AHP के द्वारा आज़ शहर भर में भगवा ध्वज लगा कर भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया।
इस वाहन रैली में बड़ी संख्या में युवाओं व शहर के व्यापारी अपने अपने वाहनों से इस रैली का हिस्सा बने । रैली में शहरवासियों द्वारा तथा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों के द्वारा पुष्प वर्षा से जगह- जगह जोरदार स्वागत हुआ।
रैली का मुख्य आकर्षण का केंद्र अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला नागौर ईकाई के द्वारा बनाई गई हनुमानजी जी झांकी शहरवासियों के लिए बनी हुई थी!
यह भगवा ध्वज वाहन रैली 4 बजे नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई। रैली प्रारंभ होने से पूर्व जानकीदास जी महाराज ने विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पुजन करवाया।उसके बाद में अपने वाहनों पर केसरिया ध्वज लगा कर जय श्री राम का उद्धोष करते हुए प्रारंभ हुई।जो कि आजाद चौक,हाथी चौंक,तिगरी बाजार,सदर बाजार, तहसील चौक,बस्सी मौहल्ला,वाटर वर्क्स चौराहा होते हुए स्टेडियम में रावण दहन के साथ में सम्पन हुई।
इस रैली में AHP के जिला अध्यक्ष हेमन्त टाक सैनी, ओम चौधरी, प्रताप सिंह के साथ शहर भर से शामिल हुए भगवाँधारी राकेश घांची,विष्णु शर्मा,पूर्णमल टाक, गोविन्द पंवार,धर्मेंद्र भाटी,पूर्व पार्षद शिवनारायण विक्रम कच्छावा,सुनील मिश्रा,देव टाक,शिवा योगी,दुर्गेश पारीक, नरेश पारीक, लीलमचंद रामावत,धर्मेंद्र भाटी,महेंद्र गौड़, राजकुमार टाक, रूपचंद कच्छावा,राकेश कुमार गौड़ सहित सभी कार्यकर्ताओ ने उत्साह के साथ बढ़चढ़कर भाग लिया!