नौशाद अली, संवाददाता, गाजियाबाद।विजयनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत प्रताप विहार सेक्टर 11 मे लीलावती पब्लिक स्कूल के सामने साईं चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से डाक्टर डी के गर्ग पिछले कई सालों से रामनारायण शर्मा के यहां किराए पर दुकान लेकर क्लीनिक चला रहे हैं शाम चार बजे मकान मालिक के परिवार की महिलाएं व उसके भाई तथा बेटे आए और दुकान खाली करने को
कहा डाक्टर द्वारा मना करने पर महिलाओं व युवकों ने डाक्टर को जमकर पीटा सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई तथा मेडिकल करया।थानाध्यक्ष शयामवीर सिंह ने बताया कि मकान दार व डाक्टर का दुकान खाली करने को लेकर अदालत में मुकदमा चल रहा है दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा घटना की जांच कराई जा रही हैं।