अमर यादव@बालेसर । क्षेत्र के राउप्रावि तोलेसर चारणान् में बुधवार को प्रधानाध्यापक अखेसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई शिक्षकों व छात्र संसद की बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के बारे में चर्चा की गई एवं एक दिन बालिकाओं के नाम कार्यक्रम की जानकारी दी गई । छात्रा संतु चौहान को बालिका दिवस पर विद्यालय संचालन के लिए संस्था प्रधान घोषित किया गया ।इस अवसर पर राजपुरोहित ने कहा कि सरकार की बालिका शिक्षा के लिए यह अच्छी पहल है ।इससे बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी वहीं उनका उत्साह बढ़ेगा । अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरकारी स्कूलों में 11अक्टूबर को स्कूल की होनहार बेटियाँ विद्यालय संचालन की भूमिका निभाएगी । बीएलओ भवानी लाल लखानी ने कहा कि दर असल सरकार ने इस दिन को बालिका शक्ति अलिखित अविरल का नाम दिया है , के अन्तर्गत एक दिन बालिका के नाम कार्यक्रम किया जाएगा ।इसके अन्तर्गत बालिकाएं ही कक्षा में शैक्षणिक स्तर की जांच करेगी । बालिका शिक्षा प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि इस दिन प्रार्थना सभा में छात्रा संतु संस्था प्रधान के रूप में संबोधित करेगी, ऑफिस में बैठेगी एवं स्टाफ व छात्र छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करेगी । इस अवसर पर मीनाक्षी शुक्ला, सुनील टुया, मनीषा विश्नोई, ममता शर्मा आदि उपस्थित थे।