कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन आर. पी एफ. के दरोगा की अवैध वसूली के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा…..
ब्यूरो चीफ कानपुर
Key line times
दिलशाद अहमद के साथ क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद उमर की रिपोर्ट*.
कानपुर C P C माल गोदाम लेवर मजदूरों ने आर.पी.एफ दरोगा कुवरपाल गौतम व कुछ सिपाहियों पर 2हज़ार रुपए प्रती महीना अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हड़ताल कर दी ।
मजदूरों का कहना हैं आर.पी.एफ दरोगा कुवरपाल गौतम C P C मालगोदाम मे मज़दूरी करने वाले सभी मजदूरों सें 2हज़ार रुपए महीना मांगते हैं न देने पर वर्दी की ताकत दिखा कर आये दिन किसी न किसी मजदूर को बन्द कर देते हैं तरह तरह सें प्रताड़ित करते हैं जिससे त्रस्त होकर मजदूरों ने आज हड़ताल कर डी.ज़ी. (आर. पी.एफ.)रेलवे भवन नई दिल्ली को लिखित शिक़ायत की
अब देखना ये हैं क्या डी.ज़ी साहब मजदूरों को इस अवैध वसूली सें छुटकारा दिला कर दरोगा कुवरपाल गौतम पर विभागीय कार्यवाही करेंगे यां कागच का टुकड़ा लेकर किनारे दाल दिया जाएगा।