आसोज पूर्णिमा पर जाजीवाल धाम में मेला 13 को एक निवाला ग्रुप की तरफ से बांटी जाएगी 9 हजार कपड़े की थैलिया

रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता

जोधपुर – आसोज सुदी शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में जाजीवाल धाम के प्रांगण में 13 अक्टूबर की रात को खीर महोत्सव व भगवान जम्भेश्वर की जागरण का आयोजन किया जाएगा । इस पावन अवसर पर आने वाले श्रदालुओं को एक निवाला वाट्सअप ग्रुप के सदस्यों की तरफ से पॉलीथिन मुक्त भारत की तरहीज पर 9 हजार कपड़े की थैलीया निःशुल्क वितरण की जाएगी । ग्रुप एडमिन राजेश्वरी बिश्नोई ने बताया कि प्लास्टिक की थैलियों से प्रकृति व पर्यावरण दूषित होता है एवं जानवरो को नुकसान होता है । समूह के सदस्य रामदेव साजनानी ने बताया कि ग्रुप का छोटा सा प्रयास निरन्तर जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में खेजड़ली,जाम्भा व मुकाम मेले में ग्रुप की तरफ से 18 हजार कपड़े की थैलिया व 14 हजार पौधे निःशुल्क वितरण किए गए । इंजीनियर अशोक विश्नोई ने बताया कि इस ग्रुप में राजस्थान,पंजाब,हरियाणा,महाराष्ट्र,गुजरात,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश के युवा जुड़कर परमार्थ का कार्य पिछले एक साल से अलग अलग मुहिम के तहत कर रहे है ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.