सेखाला क्षेत्र की राउमावि देवानिया में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक दिन बालिकाओं के नाम कार्यक्रम आयोजित करने लिए संस्था प्रधान हरि सिंह भाटी की अध्यक्षता में विद्यालय स्टाफ व छात्र संसद की बैठक का आयोजन कर रूपरेखा तैयार कर जानकारी दी गई। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि राज्यसरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 11 अक्टूम्बर को अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय की समस्त गतिविधियों का संचालन बालिकाओं द्वारा किया जाएगा, मूली कंवर कक्षा XII की छात्रा संस्था प्रधान व होनहार बेटियां अध्यापक व अध्यापिकाओं की भूमिका निभाकर प्रार्थना सभा से लेकर छुट्टी तक शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करेगी। प्रधानाचार्य भाटी ने बताया कि सरकार की बालिका शिक्षा के लिए यह अच्छी पहल है इससे बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी वहीं उनका उत्साह बढ़ेगा। इस अक्सर पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र कुमार यादव, गायड सिंह, ओमप्रकाश जांगू, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, सुगन कंवर, हीरो, गीता पूनिया, छात्रा प्रतिनिधि गुड्डी, कमला, सरोज आदि उपस्थित रहे।