संवाददाता द्वारा
छ: माह से पंचायत सहायको का मानदेय है बकाया
शेरगढ। पंचायत समिति शेरगढ की ग्राम पंचायतो मे सेवारत पंचायत सहायको का मानदेय गत छ:माह से बकाया है।जिसके चलते उनको भंयकर आर्थिक संकट का सामना करना पड.रहा है।इस लिये शुक्रवार को पंचायत सहायक संघ ने विधायक मीनाकवंर के नाम पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड. को ज्ञापन सौंपकर बकाया 6माह का मानदेय दिलाने की मांग की है पंचायत सहायक संघ के भागीरथ दहिया ने बताया कि पंचायत सहायकों का गत 6 माह से मानदेय बकाया है । पंचायत सहायकों का कार्यकाल तो सरकार ने बढ़ा दिया। लेकिन उनको 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने से वह आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । और आगे दीपावली का त्यौहार आ रहा है इसके के कारण पंचायत सहायकों ने विधायक के नाम ज्ञापन सौंपकर 15 अक्टूबर से पहले पंचायत सहायकों का मानदेय दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर मोहनसिंह ,रेवतसिंह,सवाईसिंह,पंकजसिंह सहित कई पंचायत सहायक मौजूद रहे।