सेखाला क्षेत्र की राउमावि देवानिया में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस को हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि राज्यसरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 11 अक्टूम्बर को अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय की समस्त गतिविधियों का संचालन होनहार बालिकाओं द्वारा किया गया, कक्षा 12 वीं की छात्रा मूली कंवर संस्था प्रधान व होनहार बेटियों ने प्रार्थना सभा से लेकर छुट्टी होने तक सफलतापूर्वक शिक्षकों की भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्य मूली ने बताया कि आज का दिन हमारे विद्यालय व खासकर हम बालिकाओं के लिए गौरवमयी रहा, अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हमें सौंपे गए दायित्वों को सहर्ष व उत्साह के साथ जिम्मेदारी पूर्वक निभाया। समस्त छात्राओं द्वारा अपनी स्कूली शिक्षा जारी रखने की प्रतिज्ञा ली गई। छात्र-छात्राओं ने रुचि के साथ शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों का आनंद उठाया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर इस दिवस की महत्ता में चार चांद लगा दिए व एक नई यादगार बनाई। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किये गए। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र कुमार यादव, गायड सिंह, ओमप्रकाश जांगू, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, सुगन कंवर, हीरो, गीता पूनिया, छात्रा प्रतिनिधि गीता, कमला, सरोज आदि सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।