अमर यादव@बालेसर। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तोलेसर चारणान् में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी बेटियों ने संभाली ।
प्रधानाध्यापक अखेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अलिखित अविरल थीम पर आधारित कार्यक्रम का संचालन बालिकाओं द्वारा किया गया । छात्रा संतु चौहान ने संस्था प्रधान के रूप में अपनी टीम के साथ विद्यालय का बखूबी संचालन किया । प्रार्थना सभा में संस्था प्रधान के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बालिकाओं के जोश ,जज्बे व प्रेरणा का दिन है, यह अद्भुत लम्हा हमारे जीवन को आगे बढने व जिम्मेदारी का एहसास दिलाने की प्रेरणा देता रहेगा । साथी छात्रा रवीना शारीरिक शिक्षक , कुमारी तनु पंवार , युक्ता राव, रोशनी, सपना, पिस्ता आदि को कक्षाध्यापक व विषयाध्यापक के कार्यभार दिए । बालिकाओं ने ही प्रार्थना सभा,उपस्थिति, शिक्षण कार्य एवं अन्य गतिविधियाँ सम्पन्न कराई । इस दौरान बालिका शिक्षा प्रभारी राजेश यादव, बीएलओ भवानी लाल लखानी,घनश्याम शर्मा, मीनाक्षी शुक्ला,ममता शर्मा, मनीषा विश्नोई आदि ने बालिकाओं का हौसला अफजाई किया ।