Key line times
R.k.jain,editor in chief
बड़े धूमधाम से प्रसिद्ध टीवी एंकर संतोष टंडन ने मनायाअपनी बिटिया परी टंडन का जन्मदिन….
नई दिल्ली, अनुज पंत, मंडोली रोड स्थित सेवा धाम आश्रम में एंकरिंग के बेताज बादशाह संतोष टंडन ने अपनी बेटी परी का जन्मदिन खुब धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर आश्रम मे पढ रहे विद्यार्थियों के लिये भोजन की व्यवस्था संतोष टंडन की ओर से की गयी।
इस अवसर पर पारिवारिक लोगों तथा निगम पार्षद के. के. अग्रवाल एवं प्रोफेसर डॉ यू.के. चौधरी, डॉ ऋषि गुप्ता, डॉक्टर पूनम शर्मा, अजय जैन के साथ एक अच्छा सा संदेश समाज को दिया।
जहां तेजश्री पार्टीज में या फिर लोग शहरी चकाचौंध में लोग अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं वही समाजिक कार्यों में एक अच्छा कार्य अपनी बिटिया का जन्मदिन परी के द्वारा पेड़ लगाकर एवं संस्कार सेवा भारती स्कूल के पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ भोजन की व्यवस्था करके एक अनोखा कार्य किया ।
ऐसे कार्य समाज के लोगों के लिए प्रेरणा है जो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देती है।