बालेसर । श्री बालाजी स्वीट्स का शुभारंभ बालेसर में आज किया गया ।बाड़ी का थान महंत 1008 श्री गोकुल गिरी जी ने फीता काटकर शुभारंभ किया । संचालक श्रवणराम व भवरलाल पुत्र विशनाराम निवासी उटाम्बर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हम इस क्षेत्र में काम करते है ओर हमें बहुत अनुभव भी है।
हमारा उद्देश्य हमेशा ग्राहको के लिए उच्च क्वालिटी के शुद्ध तेल से नमकीन व देसी घी की मिठाइयां बनाकर देना है।
व मिठाई हर समय यहां उपलब्ध रहेगी बालाजी स्वीट्स बालेसर के मुख्य बाजार में स्थित है इस मौके पर भोलाबाबा, मूल सिंह .चुतरसिंह,मुला मराज,भोजराज सिंह,अनोप सिंह, रावल सिंह , खियामराज, श्रवनमराज, परमेश्वर, करणसिंह, बालेसर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ,प.स सदस्य सवाईसिंह ईंदा खारी बेरी,कैप्टन अमरसिंह,अनोपसिंह,गायक कलाकार राजूदास वैष्णव इत्यादि लोग मौजूद थे ।
विडियो देखें लिंक ओपन करे ये