सेखाला क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व विश्व हाथ धुलाई दिवस हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि स्वस्थ व स्वच्छ तथा तंदुरुस्त रहने के लिए विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया साथ ही पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. एपीजे कलाम के जन्मदिन को अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया।
छात्र- छात्राओं को अपने हाथों को सावधानी पूर्वक धोने की जानकारी देते हुए स्वच्छता व स्वस्थता के बारे में अवगत कराया। इस दिन के महत्व को जानने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा निम्बन्ध,भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने बच्चों को स्वस्थ व स्वच्छ रहने के टिप्स दिए व डॉ एपीजे कलाम के जीवन आदर्शों का अनुसरण करने की बात कही। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को पारितोषिक प्रदान किये गए। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, गायड सिंह, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, लक्ष्मी, सुगन कंवर, गीता पूनिया, छात्रा प्रतिनिधि गुड्डी, कमला गोदारा सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।