निर्मल जैन/ की लाइन टाइम्स न्यूज़
जोधपुर नवदीक्षीत,तपोधनी संत श्री गुलाब मुनि जी म.सा.जिन्होंने तिविहार संथारे सहित दीक्षा ली थी, संथारे के 36 वे दिवस,नाना गुरु की पुण्यतिथि और राम गुरु के आचार्य पद दिवस के शुभ दिवस के दिन उनका आज देवलोक गमन हो गया है।
उनकी महाप्रयाण यात्रा सुबह 11बजे समता भवन से रवाना होकर सिवांची गेट ओसवाल स्वर्गाश्रम पहुची इस मोके पर समाज के हजारों की तादाद में लोग पहुँचे ।जयकरों से गुंजायमान हो गया पूरा शहर जोधपुर शहर की पावन भूमि पर आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।
एक माह पहले ली थी दीक्षा
दिनांक 12 सितंबर 2019 को ली थी दीक्षा व्यसन मुक्त के प्रणेता 1008 श्री आचार्य श्री रामलाल जी म.सा के मुखारविंद से दीक्षा ली।
समता भवन से सिवांची गेट स्वर्गाश्रम तक का कवरेज जरूर देखे youtube लिंक ओके करे।