जोधपुर। शेरगढ़ उपखंड के सोलंकियातला क्षेत्र में करवाचौथ के पर्व पर सुहागिनों के अमर सुहाग के लिए रखा व्रत चांद दिखाई देने पर खोला। इसी प्रकार चाबा निवासी लहरों देवी पत्नी पता राम उम्र 85 वर्ष ने भी अपने 90 वर्षीय पति की लम्बी उम्र व अपने अमर सुहाग के लिए व्रत रखा और चांद दिखाई देने पर रात्रि 10:00 बजे व्रत खोला। लहरों देवी बताती है कि गांव कस्बों में इस व्रत के बारे में आज से लगभग आठ नौ साल पहले कोई यह व्रत नहीं मनाता था और ना ही किसी को जानकारी थी लेकिन लगभग 7 वर्ष पहले एक हमारे इस क्षेत्र में किसी मास्टर साब की पत्नी ने यह व्रत रखा था तब उस दिन में उनके घर गई हुई थी और इनकी सारी क्रियाकलाप को देखा और व्रत के बारे में जानकारी चाही तो मुझे भी जानकारी दी तब से मैं भी पिछले छह वर्षों से लगातार यह व्रत रख रही हूँ ।
Share this news:
One thought on “90 वर्षीय पति की लंबी उम्र एवं अपने अमर सुहाग के लिए 85 वर्षीय महिला ने रखा करवा चौथ व्रत”
Good