अमर यादव@बालेसर
बालेसर।आगामी चुनावों के मद्देनजर रखते हुए जिलेभर मे में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 17 अक्टूबर रात्रि को बालेसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जप्त करते हुए दो मुलजिमो को किया गिरफ्तार।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर जिले भर में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बालेसर थाना पुलिस की तरफ से हेड कांस्टेबल सुभागाराम मय पुलिस जाब्ता के साथ 17 अक्टूबर रात्रि 38 मेल सरहद पर एक ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में अंग्रेजी शराब की 990(पव्वा) के कार्टून वही 90 अंग्रेजी शराब के कार्टून सहित कुल 1080 कार्टून मिले,अवैध शराब मिलने पर पुलिस द्वारा ट्रक को बरामद कर शराब को अपने कब्जे में लिया लेकर, ट्रक चालक लिछमण सिंह पुत्र तेजपाल सिंह जाति राजपूत आयु 43 वर्ष निवासी जिगसाना टीब्बा,तहसील तारानगर,जिला चुरु एवं खलासी इंद्रराज पुत्र सहीराम मेघवाल आयु 30 वर्ष निवासी जिगसाना, तहसील तारानगर जिला चुरु को गिरफ्तार किया गया।
उक्त मामले का अनुसंधान बालेसर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह कर रहे हैं । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रक में भरी अवैध शराब की सप्लाई बालेसर के आसपास के शराब माफियाओं को की जानी थी। अवैध शराब के धरपकड़ अभियान में बालेसर थाना पुलिस की तरफ से हेड कांस्टेबल सुभागाराम,कांस्टेबल नारायण सिंह,सुभाष,दिनेश,हेमंत राजपुरोहित की मुख्य भूमिका रही इन्हें जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।