Nirmal jain/key line times news
सेखाला क्षेत्र की राउमावि देवानिया में वृहद सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि शिक्षाविभाग के निर्देशानुसार बच्चों के शैक्षणिक व सहशैक्षणिक स्तर को जांचने, विद्यालय के विकास हेतु सामुदायिक बाल सभा का आयोजन सार्वजनिक स्थल माँ नागाणाराय मन्दिर परिसर में प्राकतिक वातावरण के परिदृश्य में शनिवार को दोपहर सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
बाल सभा का थीम पुर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ एपीजे कलाम का जन्मोत्सव “शिक्षा का महत्व” रखा गया, साथ ही महिला सशक्तिकरण पर विशेष रूप से विचार प्रकट किए गए। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने डॉ कलाम की जीवनी, महत्व पर आधारित आशुभाषण, शि्क्षाप्रद कविता, देशभक्ति गीत, संगीत, लोक नृत्य आदि के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा “मरुधर ये धोरा में चाले ऊँट गाडो” की प्रस्तुति ने तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम गुँजायमान बना दिया। प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी ने विद्यालय योजनाओं पर प्रकाश डाला व डॉ. कलाम के जीवन आदर्शों को अपने जीवन में ढालने पर जोर देते हुए उपस्थित समस्त सज्जनों से विद्यालय में हरसंभव सहयोग देने की अपील की। शिक्षकों व समाज सेवी खींया राम, कुम्भा राम ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों व क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किये गए। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भंवर सिंह, प्रभु सिंह मुखिया, तख़्त सिंह, खेता राम, प्रेम सिंह, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव,गायड सिंह, ओमप्रकाश जांगु, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, लक्ष्मी, बरजु, गीता पूनिया, छात्रा प्रतिनिधि गुड्डी सहित अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।