जोधपुर – प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत पॉलीथिन प्रतिबंध के मुद्दे को लेकर रविवार को एक निवाला वाट्सअप ग्रुप के सदस्यों ने शहर के पावटा रोड़ पर सब्जी मंडी के दुकानदारों को कपड़े के थैले बांटकर पॉलीथिन का उपयोग बंद करने के लिए प्रेरित किया । ज्यादातर दुकानदारों ने पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने का संकल्प लिया ।
एक निवाला ग्रूप की एडमिन राजेश्वरी बिश्नोई के नेतृत्व में ग्रूप के सदस्यों ने रविवार को शहर के पावटा स्थित सब्जी मंडी से पॉलीथिन हटाओ मुहिम की शुरुआत की । सब्जी मंडी में दुकानदार पॉलीथिन के थैलों में सब्जी रखकर बेच रहे थे । ग्रूप के सदस्यों ने दुकानदारों को बताया कि पॉलीथिन के थैले में खाने-पीने की वस्तुएं रखने से गंभीर बीमारियां पनपती हैं । पॉलीथिन का प्रयोग मानव शरीर के लिए बेहद घातक है । कैंसर जैसी बीमारी भी पॉलीथिन के कारण तेजी से फैल रही है । लिहाजा पॉलीथिन का प्रयोग तत्काल बंद करने की जरूरत है । सब्जी विक्रेताओं ने ग्रूप के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि अब भविष्य में पॉलीथिन के थैले थैलियों को इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि सब्जी कपड़े के थैलियो में बेचेंगे । ग्रूप की तरफ से सब्जी विक्रेताओं को कपड़े के थैले वितरित किये । इस मौके पर राजेश्वरी बिश्नोई सुभाष विकास इंदर जीत शेखर ,गोपाल फौजी, , हेतराम करीर, भगवान जाणी, आदि मौजूद रहे ।