ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन यानि आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुण्डिया की अनुशंसा पर संस्था के महामंत्री महावीर श्रीश्रीमाल की सहमति से आईजा के राजस्थान राज्य अध्यक्ष रवि पुगंलिया ने जालोर जिले के सायला निवासी राजेन्द्र जैन को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्ति दी है ।
उक्त जानकारी देते हुए आईजा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुण्डिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्री श्रीमाल के निर्देश पर सायला निवासी राजेन्द्र जैन को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्ति किया गया है । आईजा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रवि पुगंलिया ने आशा व्यक्त की हैं कि राजेन्द्र जैन संस्था के हित के लिए कार्य कर आईजा का डंका बजाते हुए प्रभावशाली कार्य करगे ।
आगामी दिनों में आईजा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा इस हेतु भी राजेन्द्र जैन अन्य पदाधिकारियों सहित राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी के साथ सहयोग कर कार्य योजना बना कर इसे अमलीजामा पहनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे ।