राजपुरोहित समाज का बालिका संस्कार शिविर 24 को खेतेश्वर विद्या पीठ बडली मे

ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां (की लाईन टाइम्स) आगोलाई संवाददाता

जोधपुर- ब्रह्म धाम आसोतरा के गादीपति सन्त तुलछारामजी महाराज की सत्परेणा से उनके शिष्य डा ध्यानाराम जी महाराज वेदान्ताचार्य के सानिध्य मे राजस्थान में विभिन्न जिलों मे राजपुरोहित समाज के बाहुल्य क्षेत्रो मे बालिकाओ के एक दिवसीय बालिका प्ररेणा संस्कार शिविर आयोजित किये जा रहे है । सन्त श्री संस्थान के ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया की जोधपुर जिले मे 24 अक्टूबर को बडली स्थित खेतेश्वर विद्या पीठ प्रांगण मे शिविर रखा गया है जिसमे संयुक्त परिवार प्रथा को बढावा देने ,आदर्श दिनचर्या,नारी शिक्षा , परिवार में जिम्मेदारियां केसे निभाये जाये , वर्तमान समय में टूटते रिश्ते को बचाने मे एक नारी की क्या भूमिका हो सकती हैं आदि विषयो पर विशेष चितन पर सम्बोधन किया जायेगा राजपुरोहित समाज समय समय पर ज्वलंत मुद्दा पर समाज को प्रेरित करता रहा है । शिविर को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई ओर राजपुरोहित समाज बाहुल्य गावो मे इसका प्रचार प्रसार जोरो पर चल रहा है ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.