ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य देख अभिभूत हुए छात्र

अमर यादव@बालेसर।

कस्बे की राजकीय माध्यमिक विद्यालय केतू बिश्नोईयों की ढाणी के छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्राकृतिक सौंदर्यता को देखकर बड़े ही अभिभूत हुए। प्रधानाध्यापक सुमेरा राम ने बताया कि विद्यालय के छात्र दीपावली अवकाश के दौरान शैक्षिक भ्रमण पर गए हुए है भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने ऐतिहासिक स्थलों को बारीकी से देखा तथा उनके बारे में जानकारी हासिल की ।
छात्र-छात्राओं का दल ने माउंट आबू , नक्की झील,आबू पर्वत की सैर की उसके बाद अचलगढ़ महादेव मंदिर पहुंचे जहां से सीधे राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर पर पहुंचे यहां पहाड़ की ऊंची-ऊंची चोटीयो पर छात्र-छात्राओं ने अपने ग्रुप फोटो, पर्सनल फोटो एवं सेल्फी लेने का लुफ्त उठाया । बीच रास्ते में शूटिंग पॉइंट देखा वहां सीधे महान कलाकृति दिलवाड़ा जैन मंदिर देखने पहुंचे,वहां से हनीमून प्वाइंट होते हुए सनसेट पॉइंट पहुंचे जहां से छात्र-छात्राओं ने डूबते हुए सूर्य को अपनी आंखों से देखा इस अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर छात्र बड़े ही अभिभूत हुए,गांव के छात्रों ने पहली बार इतनी दुर्गम पहाड़ीयो की यात्रा की जिस कारण उन्हें थोड़ी थकान तो महसूस हुई पर मानो इस थकान को यहां के अनुपम सौंदर्य ने अपने अंदर समा लिया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.