अज्ञात कारणो से लगी किराणे की दुकान मे आग

रिपोर्टर : विक्रम जाजडा तिवरी

की लाईन टाईम्स न्यूज़ तिवरी

तिवरी तहसील मुख्यालय बस स्टैंड पर तिवरी ग्राम पंचायत की बनी दुकानो मे किराए पर लेकर अपनी मजदूरी करने के लिए किराणे की दुकान लगाई हुई थी तिवरी निवासी भोमराज लक्षकार 30 वर्ष तिवरी बस स्टैंड पर किराणे की दुकान चलाता है

पिछले 8,10 सालो से, जिसमे कल रात दिपावली की लक्ष्मी पुजन करके घर चला गया था ।आज दिनांक 28/10/2019 को सुबह 9:00 बजे के आसपास भोमराज को किसी ने फोन करके बताया की आपकी दुकान मे आग लगी हुई भोमराज मोके पर पहुंचा जितने मे तिवरी ग्रामीण भी वहा ईकठे हो गए थे ओर दुकान से समान बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे जब तक पुरा किराणा समान एव एक 700 लिटर डि फ्रिज एव गले मे रखे रुपये ओर पुरा समान जलकर राख हो गया था काफी नुकसान हुआ ओर तिवरी चोकी प्रभारी सहदेव भी मोके पर पहुंचे ओर मोका देखा शोर्ट शक्रिट से आग लगी है ऐसा मानना है लोगो का। मोके पर आये लोगो का कहना है कि उचित जांच करके सरकार से मुवावजा दिलाना चाहिये।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.