कानपुर के रायपुरवा पुलिस थाना प्रभारी की लापरवाही के कारण पत्रकार की गयी जान..दिलशाद अहमद

Key line times

news, dilshad ahmad, district bureau Chief

थाना प्रभारी रायपुरवा की लापरवाही बनी पत्रकार की हत्या का कारण

ब्रेकिंग न्यूज, कानपुर, ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद

पत्रकार का हुआ मर्डर पुलिस जांच में जुटी….

कानपुर शहर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता की हत्या की जांच कर पुलिस जल्द ही करेगी खुलासा। सुत्रों के अनुसार यदि थाना प्रभारी रायपुरवा मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती और बच सकती थी पत्रकार की जान।पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज मे बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी। इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एस.एच.ओ को दी थी, किंतु SHO का कहना था की यह विजय गुप्ता की मनगढ़ंत कहानी है। लेकिन आज ये मनगढ़ंत कहानी कहीं ना कहीं सच साबित होती दिख रही है। बड़ा सवाल है कि क्या SHO की इस गलती पर अधिकारी उनको निलंबित कर उचित विभागीय कार्यवाही करेंगे ???पुलिस अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही साथ एक टीम जिला उन्नाव भी भेजी गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.