डी.आर.धांधल @ जिला रिपोर्टर की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। जिले के उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ के बापुनगर पंचायत के युवाओं ने एक अच्छी पहल करते हुए फौजी भाईयों के साथ दिवाली मनाई। इन दिनों बड़ी संख्या में भारतीय थल सेना की टुकड़िया इस क्षेत्र में अभ्यास के लिये आई हुई है। उसमें शामिल सैनिक परिवार से सैकड़ों मील दूर बैठे फौजी भाई देश सेवा में जुटे हैं ऐसे में फौजी भाइयों को मिठाइयां खिला खुशियां बांटते हुए दिवाली मनाई। ताकि उनको लगे कि हम परिवार से दूर नहीं है। इस दौरान सरपंच धनाराम भील, श्यामसिंह भगवानसिंह स्वरूपसिंह जबरसिंह श्रवणसिंह भाकरसिंह विजय दहिया अनवरखा कोजूखान लीलाधर दहिया सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।