बालेसर कस्बे के प्रसिद्ध धाम चामुंडा माता मंदिर पर ट्रक यूनियन की तरफ से मंगलवार रात्रि भव्य जागरण का आयोजन महंत श्री 1008 गोकुल गिरी महाराज, व मूल गिरी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। जागरण के दौरान मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की तादात में ट्रक मालिक अपने ट्रक लेकर पहुंचे,रात भर मंदिर पर स्थानीय भजन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी,
इस तरह का आयोजन हर वर्ष चामुंडा माता मंदिर के प्रांगण में रखा जाता है,भजन संध्या के दौरान स्थानीय कलाकार हनुमान सिंह इंदा एंड पार्टी,शेरगढ़ मठ के मठाधीश शिवगिरी,चुतर गिरी बालेसर,खेत गिरी,गोपी लाल सोलंकी सहित क्षेत्र के कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी,
इस अवसर पर कुई इंदा के पूर्व सरपंच बाबूलाल,पूर्व सरपंच चेनाराम,करण सिंह इंदा,पुखराज जगदीश,रामचंद्र,कुंभाराम,पूर्व सरपंच रेवत राम,शेरु गहलोत, माणकराम,शैराराम सांखला, रावल राम,गोतमचन्द जैन, शिवलाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।