डी.आर.धांधल सोलंकियातला, जिला रिपोर्टर@ की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वाधान में बुधवार को जिले के उपखंड शेरगढ़ क्षेत्र में हरि नाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन हुआ। यह यात्रा तेना से प्रारंभ होकर खिरजा, कुमारो का बेरा, भूंगरा, सोलंकियातला, सेतरावा, देचु, कोलू से होकर सांवरीज में यात्रा का समापन हुआ। भक्तों ने बताया कि पूज्य संत आसाराम बापू बताते हैं कि सन्त और समाज के बीच सेतु बनाना, समाज तक सत्संग पहुंचाने की सेवा करना कोई साधारण सेवा नहीं है।
समिति प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य जनमानस में आध्यात्मिक क्रांति लाना है। यात्रा में आध्यात्मिक जीवन वृतांत पर आधारित विभिन्न प्रकार के बैनर से सजी गाड़ियां श्रद्धालुओं और दर्शकों में आकर्षण का केंद्र थी। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, व बापू जी की आरती कर स्वागत किया गया।