@ओमाराम मेघवाल देचू।
देचू कस्बे के ग्राम पचांयत लवारन में मेघवाल समाज के तत्वाधान में थानाराम की ढाणियों मे नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा श्रद्धा उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ।
भजन संध्या का आयोजन- बाबा रामदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन के पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम को भजन संध्या मे इन्होंने दी प्रस्तुतियां असला राम सुखमड़ला,धर्माराम साईं मांगीलाल कड़ेला बालेसर,चेतन राम डेरिया,ओमप्रकाश बालेसर संत हरजी रात भर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं बुधवार को समापन के अवसर पर स्थापित देवो का पूजन विधि-विधान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत की थानाराम मेघवालों की ढाणियों मे नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर की दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन बुधवार को धूमधाम से हुआ।
प्रथम दिवस पर मंगलदीप प्रजवलन नन्ही बच्चियों द्वारा कलश यात्रा रात्रि अखंड ज्योत आरती पूजा का आयोजन हुआ बुधवार की सुबह अभिजीत मुहूर्त में पंडित नेमीचंद पेमाराम द्वारा मंत्रोच्चारण विधि विधान से शेखर अभिषेक जलाअभिषेक कर मूर्तियां बाबा का पगलिया स्थापित कर मंदिर के शिखर पर इंडा व बाबा का ध्वजारोहण किया गया। पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने महाप्रसादी का बाबा का भोग लगाकर महाप्रसादी वितरण शुरु करवाया राठौड़ संबोधित करते हुए कहा की धर्म संस्कृति को बढ़ाना जरूरी है वही नशा प्रवृत्ति को लेकर आज के युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने को सिख दी वहीं विधायक मद से राठौड़ ने मन्दिर पर सार्वजनिक भवन बनाने की घोषणा की।
इस दौरान पूर्व प्रधान गीता मेघवाल ने भी नारी शिक्षा को बढ़ावा को देने के लिए कहा जो पढ़ी लिखी एक नारी दो परिवार पालती है।निजी सचिव जगमाल सिंह केतू,जबर सिंह रायसर आदि साथ रहे।कार्यक्रम में मोडाराम लखानी पूर्व प्रधान गीता मेघवाल तहसीलदार निरभा राम कोडेसा देचू,नायब तहसीलदार आसुराम,सेखाला सीबीईओ दलाराम बोस,सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट राकेश कड़ेला, एसबीआई एजीएम शंकर राम बस्तवा, कैप्टन के.राम गड़ा, सोमेसर सरपंच लख दान चारण, सरपंच मोमता राम मेघवाल, हवलदार गोरख राम लवारन, सूबेदार मेजर मांगीलाल बोस शेरगढ,भोजाराम पन्नू चोरडिया,भैराराम जेठानिया,नरपत राम सेतरावा, शंकर लाल खत्री,पप्पू सिंह,सांग सिंह,नरपत सिंह लवारन,स्वरूप सिंह हुकम सिंह डेढा,दिनेश पन्नू,मेजर पूजाराम,पूजा राम गिलांकोर,मगाराम नाथडाऊ,जीवनराम वानर रामदेवरा,अशोक गेंवा,नींबू राम मंडला कला,भंवराराम सोईन्तरा, खेमाराम सुखमंडला,थानाराम माली,रवीन्द्र पन्नू आदि कई मोजुद रहै।
अतिथियों का स्वागत किया गया एवं मच संचालन देवाराम भाटिया ने किया।