अमर यादव@बालेसर ।क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेखाला बावड़ी में आज स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंद्रा गांधी की 35 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी । स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ विशाल परिहार ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षको की भागीदारी से विद्यालय में एकता की दौड़, प्रभात फेरी, निबंध, वाद-विवाद एवं प्रश्नोउतरी प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गयी। संस्था प्रधान डॉ महेश चंद्र ने सरदार पटेल के भारतीय गणराज्य में देश के एकीकरण एवं स्व. इंद्रा गांधी द्वारा देश को उनके योगदान एवं बलिदान से विद्यार्थियों को परिचित करवाया गया जिससे विद्यार्थियों में देशप्रेम, समर्पण और त्याग का भाव उत्पन हो सके तथा साथ ही साथ इस अवसर पर आयोजित की गई निबन्ध, वाद-विवाद एवं प्रश्नोउतरी प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी बाल सभा मे सम्मानित कर प्रौत्साहित किया जाएगा।इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय से वरिष्ठ अध्यापक दुर्गा राम सुथार, रूपा राम राही व ग्राम पंचायत सहायक शिव सिंह तथा राजेन्द्र सिंह ने भाग लिया।