घंटियाली। ग्राम पंचायत सजनाणीयों की ढाणी में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत जल एवं स्वच्छता सहारा संगठन योग से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं अरपण सेवा संस्थान के तत्वाधान में जल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जल जागरूकता रथ को सरपंच श्रीमती बेबी देवी ने हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत सजनाणीयों की ढाणी से रवाना किया।
संस्थान के कार्यकर्ता श्री नखताराम ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में ग्रामीण सहभागिता आंकलन व जल मेला लगा कर लगाकर ग्रामीणों को जल एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई सत्ता ग्रामीणों को जल बचाव के तरीके वर्षा जल संग्रहण कम पानी से अधिक फसल उत्पादन बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली गुणवत्ता जल जनित बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा जल ही जीवन है का संदेश दिया।इस दौरान रामदेव सजनानी माणक राम मनिष, रामनारायण,हडमानराम, पांचाराम, सुनील,चेतन, सोनाराम जयपाल गारमीणजनो ने भाग लिया