अमर यादव जोधपुर ब्यूरो चीफ /की लाइन टाइम न्यूज़
बालेसर/जोधपुर। ओम बन्ना के जन्म दिवस के मौके पर केतू मनावता में एक शाम ओम बन्ना के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।
भजन संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज मे भजनो की प्रस्तुतिया दी,महिमा मही भजनो पर रात भर श्रोता झूमते रहे।
बालेसर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत केतु मदा स्थित ओम बन्ना धाम पर ओम बन्ना के जन्म दिवस के मौके पर सोमवार रात्रि एक शाम ओम बन्ना के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ,भजन संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा व बाल कलाकार सुरेश लोहार ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांधकर श्रोताओं को रात भर रोके रका,श्रोतागण रात भर भजनों पर झूमते रहे,भजन संध्या से पूर्व क्षैत्र में केसरिया वाहन रैली सुखदेव सिंह गोगामेडी की अगुवाई में निकाली गई,भजन संध्या का आगाज ओम बन्ना धाम पर पूजा अर्चना एवं महा आरती के बाद हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए अपने ओजस्वी वाणी से ललकार लगाई,वही आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों को आरक्षण देने पर राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया,भजन संध्या के दौरान क्षेत्रीय गायक कलाकार राजू सेन बंबोर,जोगराज सिंह जोधा, गोपाल गिरी गोस्वामी ने भी अपनी प्रस्तुतियां भैट की ।
इस मौके पर करणी सेना जोधपुर संभाग उपाध्यक्ष पुंजराजसिह खिंची, बालेसर तहसील अध्यक्ष सज्जन सिंह इंदा,प्रदेश उपाध्यक्ष सुमेर सिंह,केतु मदा सरपंंच कवर सिह गोगादेव,सदस्य प्रवीण सिंह लोड़ता सहित अन्य कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे।