नाकोड़ा में दर्शन कर वापस लौट रहे थे बीच रास्ते में हुआ हादसा
हसमुख कोठारी की रिपोर्ट
बालोतरा । बालोतरा के आसोतरा के पास सिवाना रोड़ पर दो कारो की आपसी भिड़ंत में एक महिला सहित 2 की मौत हो गई वही हादसे में 6 लोग घायल हो गए जिनमे दो ही हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर सिवाना व बालोतरा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और सिवाना से 108 एमबुलेन्स को मौके पर बुला कर घायलों को बालोतरा के नाहटा पहुंचाया।
एबुलेन्स ईएमटी नरेंद्र कुमार गर्ग व पायलट गणपत सिंह ने बताया कि हादसे में घायलों की स्थिति नाजुक थी जिनका एम्बुलेंस में ही प्राथमिक उपचार कर नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल जालोर के चितलवाना के बताये जा रहे ।जो नाकोड़ा में दर्शन करने के बाद वापस जा रहे थे ।इस दौरान आसोतरा से 2 किलोमीटर आगे सिवाना रोड़ पर हादसा हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलने पर बालोतरा सीओ सुभाष खोजा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपड़ा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग व आमजन नाहटा अस्पताल पहुंचे।