प्रवीण शर्मा @ तेना शेरगढ
शेरगढ़ क्षेत्र के तेना गाँव मे तरुण जैन के जन्मदिवस के उपलक्ष में स्वर्गीय खेतमल-दाखु देवी की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महावीर सिंह जोधा (उपखण्ड अधिकारी शेरगढ़) और तेना सरपंच कंवरु कंवर द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गईंl मुकुल आनंद (शिविर चिकित्सा अधिकारी जोधपुर) ने बताया कि शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त जमा कियाl रक्तदान करने वाले सभी भामाशाहो को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गयाl
इस मौके पर अतिथि महावीर सिंह जोधा (उपखण्ड अधिकारी शेरगढ़) , तेना सरपंच कंवरु कंवर,ठा. माधोसिंह गोगादेव,डॉ. जोगेश्वर प्रसाद (खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेरगढ),बाघसिंह राठौड़(अध्यक्ष बालेसर क्रय-विक्रय सहकारी समिति बालेसर),पंकज शर्मा (मशहूर कॉमेडियन),लोकेंद्र सिंह खेरवा,बिंदास मारवाड़ी (दिनेश राजपुरोहित) औऱ उनकी पूरी टीम,सवाई सिंह भाटी, भगवान सिंह, ,मेहताब सिंह गोगादेव, दुर्गसिंह,गणपतसिंह, मांगीलाल जैन,मनसुख जैन, जगदम्बा टाइगर फ़ोर्स 0099 की पूरी टीम, जोधपुर मेडिकल टीम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।