मालाराम जाणी: संवाददाता बापिणी
खिन्दाखोर(हाणिया)-=दिपावली के पर्व पर गांव के युवा समाजसेवी कंवराराम कटारिया की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। । कंवराराम कटारिया अपने पीछे बीमार पत्नी व चार छोटे बच्चों को छोडकर चले गये । घर के आर्थिक हालात को देखते हुए गांव के युवाओ ने आर्थिक सहयोग की अपील एक वाटस्एप ग्रुप के तहत की।
जिसके फलस्वरूप आज 450000 रुपये की आर्थिक सहायता पीडित परिवार को दी गई । सरपंच शेराराम गोदारा , प्रधानाचार्य गिरधारी विश्नोई , बलवीर सिंह चैयरमैन जीएसएस खिन्दाकौर , भींयाराम खिलेरी वार्ड पंच ,श्री राजूराम जी लटियाल , दिनेश गरू वरिष्ठ अध्यापक , श्री राजेश जी गरू व्याख्याता,श्री सहीराम गरू , श्रवण खिलेरी प्रधानाध्यापक , रामनिवास खिलेरी समाजसेवी एवं युवा नेता , माणक खिलेरी ,मांगीलाल , ओमप्रकाश लटियाल ,जयकिशन खीचड़ , मनीष गरू , ओमप्रकाश खीचड़ प्रेमाराम खिलेरी,पप्पूराम गरू , विकास खिलेरी , सुभाष गरू ,दीपाराम प्रजापत ,सुमेर मिस्त्री, राजीव ,राजू सोऊ ,जंवरीलाल आदि की उपस्थिति में स्व. कंवराराम के पिताजी एवं पुत्री को राशि सुपुर्द की गई । इस मुहीम में आर्थिक सहयोग देने वाले सभी भामाशाहो का ग्रामिणो व परिवार वालो ने तहे दिल से आभार जताया ।