गाजियाबाद : 5 करोड़ की ठगी मामले में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को हो सकती है जेल

जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद में पांच करोड़ की ठगी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मशहूर कोरियोग्राफर व फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा ने गिरफ्तारी से बचने को जोर-आजमाइश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक रेमो ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाली है। वहीं, मुंबई जाकर रेमो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आईजी से अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है।

। फोटो सोशल मीडिया
क्या है पूरा मामला
उक्त मामले में गांव मोरटी निवासी सतेंद्र त्यागी ने वर्ष 2016 में सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ उनके पारिवारिक संबंध थे।

रेमो ने एक बड़ी फिल्म बनाने की बात कहते हुए उन्हें मोटे मुनाफे का झांसा दिया। जिसके बाद उन्होंने 2013 में रेमो की फिल्म ‘अमर…मस्ट डाई’ में 5 करोड़ रुपये लगा दिए। उक्त फिल्म में जरीन खान व राजीव खंडेलवाल मुख्य भूमिका में थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.