बालेसर तहसील एंव उपखंड कार्यालय हुए नये भवन में शिफ्ट

कुई इंदा गांव में बनकर तैयार हुआ तहसील कार्यालय का नया भवन

बालेसर । कस्बे का उपखंड एंव तहसील कार्यालय कुई इंदा ग्राम पंचायत में बने तहसील कार्यालय के नये भवन में शिफ्ट हो गया । गोरतलब रहे की कुई इंदा ग्राम पंचायत में एनएच 125 पर बालेसर का उपखंड एंव तहसील कार्यालय के भवन निमार्ण का कार्य काफी समय से चल रहा था। जिसमें से तहसील का भवन बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाने पर गुरूवार को बालेसर एंव तहसील कार्यालय का भवन बालेसर से कुई इंदा स्थित तहसील कार्यालय के नये भवन में सिफ्ट कर दिया गया । गुरूवार को बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा एंव तहसीलदार आईदान पंवार ने नये भवन में जाकर बैठे। वही उन्होने बताया की फिलहाल उपखंड एंव तहसील कार्यालय दोनो एक ही भवन में हैँ। उपखंड कार्यालय का भवन बनने के बाद उसमें स्थानानतिरत किया जायेगा । उसके बाद दोनो भवनों का विधिवत उदघाटन समारोह भी रखा जायेगा । इस मौके सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रयागसिंह भाटी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पेहंपसिंह इंदा सहित कई लोग मौजूद थे।

Link open kar k pura vidio jarur dekhe please and share this vidio

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.