अयोध्या मामलें को लेकर पुलिस एंव प्रशासन ने ली ग्रामीणों एंव शांती समिति की बैठक
बालेसर । अगले कुछ दिनो में आने वाले अयोध्या मामलें के फैसलें को लेकर पुलिस एंव प्रशासन ने शांती समिति एंव गांव के गणमान्य लोगो की सामुहिक बैठक आयोजित कर उनको आवश्यक जानकारी दी । गुरूवार को बालेसर पुलिस थाने में आयोजित हुई बैठक में जानकारी देते हुऐ बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया की अयोध्या मामलें काअगले कुछ दिन में फैसला आना संभावित हैँ। फैसला जो भी आये सभी सम्प्रदायआपसी शांती बनाये रखें।
वही उन्होने बालेसर क्षेत्र में स्टोन कटिगं युनिटस एंव अन्य उधोग धंधो पर बाहरी राज्यो के लोग जो कार्य कर रहे हैं।उन लोगो को पुलिस थाने में लाकर उनका सत्यापन करवायें। वही इस मौके बालेसर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम, बालेसर तहसीलदार आईदान पंवार ,थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ने भी ग्रामीणों एंव शांती समिति के सदस्यों से आहवान किया की अयोध्या मामलें में फैसलें से पूर्व या बाद में कोई भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधी दिखाये दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दे। सोशियल मिडिया पर भङकाऊ पोस्ट ना करे एंव ना ही किसी की पोस्ट को आगे फोरवार्ड करे।
इस मौके केप्टन अमरसिंह इंदा,पंचायत समिति सदस्य सवाईसिंह इंदा ,पूर्व सरपंच चेनाराम सांखला, सुमेर खाँ फौजी, बालेसर उपसरपंच वीरम शर्मा,कमरूद्वीन उटाम्बर,महावीर जैन,बजरगं शर्मा, सावंराराम सांखला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश सांखला, मनीष शर्मा, देवेंद्र जैन जिला स्तरीय शांती समिति के सदस्य याचिन खाँ ,समाजसेवी आबाद अली,छात्रसंघ अध्यक्ष टीकम सांखला,तिलोकसिंह इंदा,गोविन्दराम यादव,देवीसिंह इंदा, छात्र संघ अध्यक्ष टीकम सांखला,नरपतसिंह इंदा बस्तवा,पप्पुराम सोलंकी,चम्पाराम,मेघाराम,सुखदेव जुडिया, जेठाराम रावल सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।