आसाम। तेजपुर में एक निवाला वाटस्अप समूह के उद्देश्यों से प्रेरित देश की रक्षा के लिये सरहद पर तेनात भारतीय थल सेनिक सुरेन्दर सिंह झूंझनू राजस्थान ने अपने परिवार बच्चों से दूर रहते हूऐ भी अपने दो जुड़वे बच्चों का जन्मदिन आसाम के तेजपुर शहर के नव-प्रभात अनाथालय ( NABA – PRABHAT Orphanage) केतकीबारी (ketekibari )के मासूम बेसहारा बेघर बेबस असहाय बच्चों के बीच उनको फल-फ्रूट सेव, केले बिस्किट, समोसे, किटकेट चॉकलेट के साथ साथ राशन सामग्री बांटकर के खुशिया मनाई है।
इस उपलक्ष्स में एक निवाला वाटस्अप समूह के सदस्य पुखराज पूनिया फौजी कलराबा ने बताया कि भारतीय संस्कृति, आदर्श परम्पराओं के साथ साथ सामाजिक व मानवीय मूल्य सेवा भाव संस्कार स्वरुपी परोपकारी कार्यो को बढावा देने के लिये ऐसे कार्यक्रम करना बेहद जरूरी है। जिससे युवाओं के अन्दरेफिजूलखर्ची का बहिष्कार करके ऐसे सामाजिक सरोकार के कामों से मानव जाति में गरीब असहाय बेबस बेसहारा फूटपाथ झुगी झोपड़ियों में जीवन यापन करने वाले परिवार को भी खुशीया प्रदान कर सके। कार्यक्रम में पुखराज पूनिया फोजी, मास्टरटेक अमीत डे, सुरेन्दर सिंह, रिछपाल के साथ अनाथालय के स्टाफगण उपस्थित थे।