@तारु यादव बालेसर
बालेसर देवनगर में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत जल एवं स्वच्छता सहारा संगठन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान सरकार द्वारा वित्तपोषित जनसमुदाय हेतु आधारभूत स्तर पर जल जागरूकता कार्यक्रम की गतिविधियों के अन्तर्गत अर्पण सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत देवनगर मे जल चेतना रथ का संचालन किया गया जल जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार। सामग्री से सुसज्जित रथ को ग्राम पंचायत मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करवाया गया इसके बाद ग्राम पंचायत के सभी मुख्य मार्गों एवं मुख्य आबादी क्षेत्रो से हो कर रथ को निकाला गया
रथ संचालक के दौरान मुख्य स्थानों पर जहा लोग एकत्रित हुए वहां रथ रोक कर संस्था प्रतिनिधि द्वारा ग्रामीण को रथ पर लगी हुई प्रचार सामग्री एवं ध्वनि संदेश के द्वारा ग्राम के प्रतियेक परिवार को कम से कम दुरी पर स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो सके पानी का उचित उपयोग घटते हुए भु जल स्तर को बढ़ाने की जानकारी जलजनित बिमारियों से बचाव कम फसलों के बारे में जानकारी ग्राम में सामुदायिक जल वितरण प्रणाली के संचालक एवं पेयजल सुविधा हेतु भूगतान राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम को सफल बनाने का विश्वास दिलाया इस मौके पर पेपा राम, मोहनराम, सुमित्रा, पपु कहीं ग्रामीण उपस्थित थे