शहीद भैरूसिंह गौड़ की पुण्यतिथि मनाई गई

प्रवीण शर्मा @ तेना शेरगढ़

शेरगढ़ क्षेत्र के तेना गाँव मे शहीद भैरूसिंह गौड़ की 8 वी पुण्यतिथि मनाई गईl शहीद के चचेरे भाई भैरूसिंह गौड़ ने बताया कि सियाचिन ग्लेशियर में स्थित 102 इन्फेंट्री ब्रिगेड के अधीन द्वितीय ग्लेशियर में दिनांक 12 नवंबर 2011 को ऑपरेशन मेघदूत के दौरान भैरूसिंह शहीद हो गए थेl उनकी 8 वी पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी पुष्पाकंवर,पुत्री लवीना, शहीद के ससुर जेठूसिंह विदा गिड़ा,उत्तमसिंह गौड़, इंद्रसिंह भाटी गड़ा, विक्रमसिंह भाटी, शिवप्रतापसिंह, नरपतसिंह राजपुरोहित,और परिवार के अन्य सदस्यों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माला पहनाई और शहीद को याद किया गयाl

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.