बालेसर उपखंड क्षेत्र के राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय को राज्य सरकार की तरफ से आवंटित भूमि के सीमांकन को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष टीकम सांखला के नेतृत्व में बालेसर तहसीलदार को ज्ञापन गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से बालेसर महाविद्यालय के नाम कुल 38 बीघा जमीन आवंटित कर रखी हैं,उक्त जमीन पर नवनिर्मित भवन भी बना हुआ है जहां वर्तमान समय में कक्षाएं चल है,महाविधालय को आवंटित जमीन का लोग खनन क्षेत्र से निकलने वाले मलबे के साथ मृत पशुओं के अवशेष डाल कर गंदगी फैला रहे है।
महाविधालय को आवंटित जमीन का सीमाज्ञान नहीं होने के चलते खेल मैदान एवं चारदीवारी का निर्माण भी अधर झूल में पड़ा हुआ है ।
बालेसर तहसीलदार ने छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए हल्का पटवारी को तत्काल महाविद्यालय की आवंटित भूमि का सीमा ज्ञान करने का आदेश जारी किया ।
ज्ञापन सौंपते समय विक्रम सिंह, शीशपाल सिंह,निर्मल,ताजाराम, भवानीसिह,महेन्द्र,बाबू सिंह, भवानी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।