Nirmal jain ki report
सेखाला क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रुप में मनाया गया। वरिष्ठ अध्यापक शैतानाराम विश्नोई ने बताया कि बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू के 130 वें जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में माँ नागणाराय मन्दिर परिसर में सामुदायिक बाल सभा में सरस्वती वंदना के साथ चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विभिन्न सहशैक्षणिक प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया।
शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन आदर्शों व भारत नवनिर्माण में दिये गए योगदान पर प्रकाश डाला। प्रातःकाल विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई, तत्पश्चात निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं व कबड्डी खेलकूद का आयोजन किया गया ।
जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विजेताओं को प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी व समाजसेवी भँवर सिंह के सानिध्य में पारितोषिक प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्य भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के थीम “मेरा गाँव मेरा गौरव” पर अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर व्याख्याता दौलत राम, समाज सेवी भँवर सिंह, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, गायड सिंह, ओमप्रकाश जांगू, मनोहर सिंह, घनश्याम चौधरी, सुगन कंवर, छात्रा प्रतिनिधि तुलछी सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।