बालेसर क्षेत्र के मीठी बेरी के पास सेना की जिप्सी पलटने से तीन सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को 4 बजे मीठी बेरी चौराहे के पास अचानक गाय आ जाने से सेना की जिप्सी पलट गई घायल सैनिकों को ग्रामीणों की सहायता से बालेसर सरकारी अस्पताल लेकर आए। घायल सैनिक मुकेश कुमार, रवि कुमार सिंह, मयंक, तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को किया जोधपुर रैफर किया।