पोपावास मे श्री मद भागवत कथा व विराट सन्त समागम के पोस्टर का विमोचन

श्री राम नाम आश्रम में अखंड नाम संकीर्तन के गौरवपूर्ण 12 वर्ष (एक युग) पुर्ण होने पर श्री मद भागवत कथा

ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां ( की लाईन टाइम्स आगोलाई संवाददाता)

पोपावास- निकटवर्ती ग्राम पोपावास स्थित रामस्नेही सन्त जगदीश जी महाराज के श्री राम नाम आश्रम मे श्री मद भागवत कथा की तैयारियां जोरो पर चल रही है । ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया कि जगदीश जी महाराज के द्वारा आश्रम मे श्री मद भागवत कथा व विराट सन्त समागम कै पोस्टर का विमोचन किया गया।

जिसमे कथा दिनांक 27 नवम्बर से प्रारंभ होकर 03 दिसम्बर को समापन होगा जिसका समय 12:15 से 04: 15 तक रहेगा एव रात्रि मे सन्तो के प्रवचन का कार्यक्रम रहेगा व प्रात 7 बजे से 11 बजे तक श्री राम यज्ञ किया जायेगा जिसमे अयोध्या के पण्डितो के द्वारा गो गृत से यज्ञ किया जायेगा कथा का वाचन जगदीश जी महाराज के शिष्य राममनोहरदास जी शास्त्री के मुखारविंद से किया जायेगा

जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही इस कार्यक्रम मे हजारो भक्त भाविक शामिल होगे । राममनोहरदास शास्त्री ने बताया कि सदगुरू देव जगदीश जी महाराज का जीवन प्रारम्भ से ही सर्वभुतहितो रता की भावना से ओतप्रोत रहा हे एव जीव जन्तु ओ की रक्षा व मानव कल्याण के साथ सुख शांति को प्राप्त करने का एक मात्र साधन रामनाम का स्मरण को बताया गया है गुरुदेव जगदीश जी महाराज ने अयोध्या में 22 वर्ष तक सरयु नदी के तट पर रामनाम का आस्वादन किया इसी मार्ग की सद प्ररेणा से आप पोपावास आये ओर भक्तों के प्रेम से श्री राम नाम आश्रम का निर्माण करवाया ओर अखण्डनाम संकीर्तन को शुरू किया जिसको अभी 12 वर्ष( एक युग) पुरे होने के उपलक्ष पर श्री मद भागवत कथा व सन्त समागम व श्री राम यज्ञ का आयोजन किया जा है।

जिसमे राजस्थान, महाराष्ट्र व उतर प्रदेश के प्रमुख सन्त शामिल होगे जिसमे प्रमुख रुप से रेण रामधाम के सज्जनदास जी महाराज, खेडापा रामधाम के गोविन्दराम जी महाराज,चाडी के रामभरोस जी महाराज, डेह के आनद्रीराम जी महाराज, टाकला नागोर के नृसिहदास जी महाराज, रेण खेजडाजी रामधाम के पाचाराम जी महाराज, आसोतरा ब्रह्म धाम के तुलछारामजी महाराज, भोपालगढ देवरी धाम के रमेयादास जी महाराज, आकेली पो धाम के रामनिवास जी महाराज, वृंदावन के श्री राम सेवा आश्रम के नवलदास जी महाराज, शक्करगढ भीलवाडा के जगदीशपुरी जी महाराज, पाचला सिध्दा के सुरजनाथ जी महाराज, शिकरपुरा के दयाराम जी महाराज, भलासरिया के केलाश नाथ जी महाराज, तारातरा मठ के प्रतापपुरी जी महाराज, तेखला धाम के सन्तदास जी महाराज, बालेसर के गोकूलगिरी जी महाराज, सुरसागार जोधपुर के रामप्रसाद जी महाराज, चादपोल जोधपुर के जुना रामद्वारा के अमृतराम जी महाराज, परेऊ मठ के ओकरभारती जी महाराज, शेरगढ के शिवगिरी जी महाराज, जलगाव महाराष्ट्र के देवगोपाल जी शास्त्री, परालिया मठ के गणेश पुरी जी महाराज, ताऊसर नागोर के गणेशनाथ जी महाराज, चेराई के दुर्गादास जी महाराज, चोहटन मठ के जगदीश पुरी जी महाराज, ढाढणिया मठ के लिखमपुरी जी महाराज, हुडडा का बास के देवेन्द्र गिरी जी महाराज, सिणधरी के रधुनाथभारती जी महाराज, जोधपुर बडा रामद्वारा के हरीराम जी शास्त्री, केरु रामद्वारा के हरीराम जी महाराज, बीकानेर भीनासर के रघुवीर जी महाराज आदि सन्त वृन्द इस कार्यक्रम के सहभागी बनेंगे ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.