जोलियाली सरपंच का उत्कृष्ट कार्यो के लिए मेघलासियां मे स्वागत

ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां (की लाईन टाइम्स आगोलाई संवाददाता )

मेघलासियां – ग्राम पंचायत जोलियाली के सरपंच मदनलाल विश्नोई के द्वारा ग्राम पंचायत व गाव मेघलासियां मे उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय विद्यालय मे मा चामुण्डा युवा मण्डल ने स्वागत किया गया । सगठन के प्रवक्ता ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया की कि सरकारी विद्यालय की भुमि को आबादी मे तब्दील करवाकर पट्टा बनवाना, विद्यालय परिषद मे सीसी रोड,सम्पुर्ण गाव मे रोड लाइटें, सम्पुर्ण गाव मे सीसी रोड , नयी पाइप लाइन डलवाने आदि विषय कार्यो के लिए समस्त ग्रामवासी ने स्वागत किया इस अवसर पर बाबुसिह, फुलसिह, जगदीश सिह ,लालसिह, लुम्बाराम, ओमसिह, जोगराजसिह, खुशालसिह, लक्ष्मणसिह ,दलपतसिह, जितेन्द्रसिह, श्रवणराम, उम्मेदसिह ,मदनसिह, लादुराम ,ओमाराम , चेनाराम एव मा चामुण्डा युवा मण्डल के युवा कार्यकर्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.