Key line times
News..R.k.jain, editor in chief
यदि आप खाना खाने के बाद माऊथ फ्रैश के लिये माऊथ फ्रैशनर सौंफ का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाईये सावधान…
कहीं आप माऊथ फ्रैशनर की जगह डिस्टैंपर से बनी सौंफ तो नही खा रहे हैं।
नई दिल्ली,मंगलवार को दिल्ली में झाडू के घास, स्टोन पाऊडर और गुड के शीरे से बनाये जाने वाले नकली जीरा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था, वहीं बुधवार को उन्ही आरोपियों ने पुलिस जांच मे कबूल किया कि वें नकली जीरे बनाने के काम से पहले नकली माऊथ फ्रैशनर वाली सौंफ भी बनाया करते थें।आरोपियों ने जांच में बताया कि वें बेहद खराब क्वालिटी सौंफ को कोडियों के दाम खरीदकर उसे एक प्रक्रिया से गुजारकर उसमे डिस्टेंपर मे मिलाया जाता था जिससे नकली माऊथ फ्रैशनर तैयार कर लेते थे ये जानकारी पुलिस को नकली जीरा बनाने वाले मुख्य अभियुक्त हरिनंदन ने दी।