साइकिले पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे

प्रवीण सिंह लोड़ता की लाइन टाइम्स न्यूज़ रिपोर्टर

चामू क्षेत्र के लोड़ता अचलावता में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें नवमी कक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को साईकिल वितरण की गई सेख़ाला ब्लॉक के लोड़ता अचलावता में अध्ययन करने वाली 21 छात्राओं को लोड़ता सरपंच कोजराज सिंह के द्वारा साइकिल वितरण कर उनको निरंतर पढ़ाई जारी रखने का संदेश दिया। इसी दौरान समाजसेवी प्रवीण सिंह देवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि परिजन विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर ध्यान देवें आगे निरंतर पढ़ाई जारी रखें। राज्य सरकार शिक्षा के प्रति अलग-अलग योजनाएं बनाकर विद्यार्थियों का ध्यान शिक्षा की ओर आकर्षित कर रही है इसी दौरान भाजपा नेता रेवत सिंह, प्रधानाचार्य नीलम माथुर, व्याख्याता ज्ञान कंवर, वरिष्ठ अध्यापक भगवान सिंह, भूराराम, नरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, कान सिंह, शीला मेडम, ढ़गल चंद, छात्र हीर सिंह पिडियार,जसवंत सिंह, रावल सिंह, खेताराम सहित कई ग्रामीण व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.