अमर यादव@बालेसर । जानकार के तौर पर आपको बता दें कि बालेसर उपखंड क्षैत्र की ग्राम पंचायत केतू हामा जो पिछले कई वर्षों से राजनीतिक उपेक्षा की शिकार होने की वजह से यहां के बाशिंदे मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते आ रहे है,जिसके चलते उन्हें कई मूलभूत समस्याओं से इन दिनों जूझना पड़ रहा है,केतू हामा को कभी कुई इंदा ग्राम पंचायत में शामिल किया गया तो कभी धीरपुरा में शामिल करने की वजह से विकास की दृष्टि से यह गांव पिछड़ा हुआ है, शेरगढ़ विधायक श्रीमती मीना कंवर राठौड़ ने ग्रामीणों की लगातार मांग को लेकर केतू हामा को अलग से ग्राम पंचायत बनाया गया है।
युवा नेता भंवरसिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर को अध्यापक करनसिंह के पुत्री के शादी समारोह कार्यक्रम को देखते हुए हम युवा शक्ति ने मिलकर खुद के पैसे से केतू हामा गांव तलिया से निकलकर धोरों के बीच से गुजरने वाले दुर्गम रास्ते पर शोभ सिंह की ढाणियों तक ग्रेवल सड़क बनाई, ग्रेवल सड़क बनाने से हमें आवागमन में हो रही समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ग्रेवल सड़क निर्माण में युवा शक्ति का भरपूर सहयोग रहा जिसमें ओमसिह,भवानीसिह,करन सिंह, रावल सिंह,सज्जन सिह,सवाई सिंह,रावलसिह,चन्दन सिह,लखसिह,गजेंद्र सिंह,नरपत सिंह,राम सिंह,पदम सिंह,लोकेंद्र सिंह,विक्रम सिंह,खुमानसिह, हिम्मत सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।