बालेसर कस्बे के निकटवृति ग्राम पंचायत ठाडिया की राउमावि में सविधान दिवस के मौके पर सविधान निर्माता भीम के जयकारो के साथ स्कूली बच्चों ने गांव के गली मोहल्लों एवं ढाणी ढाणी तक रैली निकालकर जागरुकता का संदेश दिया।प्रार्थना स्थल पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजयकुमार परिहार ने संविधान द्वारा प्रदत्त कर्तव्यो व अधिकारो को विस्तारपूर्वक बताते हुए उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विजयकुमार परिहार,व्याख्याता सुभाषचन्द्र बिश्नोंई,वार्डपंच मोहन परिहार,मगाराम जाणी,धनपतसिंह खीचङ,लिखमाराम लवा,राधेलाल,गोरधनलाल मीणा,दुर्गालाल मीणा,शारीरिक शिक्षक गोमदराम बिश्नोई सहित कई स्टॉफ व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।