प्रवीण शर्मा @ तेना शेरगढ़
शेरगढ़ क्षेत्र के तेना गाँव मे आज भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल में क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शेराराम सुथार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भोमसागर, गुमानसिंहपूरा, शेरगढ़, तेना, बेलवा व कानासर की टीमो ने भाग लिया।
इस दौरान पंचायतराज शिक्षकसंघ के अध्यक्ष भगवानसिंह राठौड़, कैप्टन लुम्बाराम,क्षेत्रीय समन्वयक विवेक शर्मा, राणमल, इंद्रसिंह ईन्दा, समाजसेवी खेतसिंह, भगवानसिंह चौहान, मनोहरलाल, भवानीसिंह, कालूसिंह, सत्य भारती स्कूल तेना के अध्यापकगण सहित गाँव के कई ग्रामीण मौजूद रहें।