दीक्षार्थी बहन सुगना चौपड़ा के अभिनंदन समारोह में आए हजारों लोग

सुगना चोपड़ा का अभिनंदन समारोह चाबा शेरगढ़ में

चाबा। शेरगढ़ में आज दीक्षार्थी बहन सुगना चोपड़ा पुत्री मांगीलाल चोपड़ा का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ । दीक्षा रविवार को आचार्य श्री रामलाल जी महाराज के मुखारविंद से दी जाएगी।

अभिनंदन समारोह में हजारों की संख्या में समाज के लोग शरीक हुए । पूरा बाजार बंद रहा आज के दिन ही पूज्य गुरुदेव का चाबा गांव में मंगल प्रवेश हुआ ।गुरुदेव के दर्शन करने हेतु जगह-जगह से समाज के हजारों की संख्या में लोग दर्शन लाभ हेतु पधारे।

पूरे गांव में खुशी का माहौल रहा अभिनंदन समारोह के दौरान “हर्ष हर्ष जय जय” “दीक्षार्थी अमर रहे” “संसार खारो जहर है दीक्षा में लीला लहर है ” के नारों से गूंज उठा पूरा पंडाल गाजे बाजों के साथ निकाली शोभायात्रा पूरे गांव में शोभायात्रा निकालकर उसके बाद में अभिनंदन समारोह रखा गया।

मंच का संचालन गुलाबचंद चोपड़ा वह महेश चंद नाहटा ने किया।

इस मौके पर शंकरलाल लुनिया, नथमल संकलेचा, प्रकाश चोपड़ा, प्रकाशचंद सांखला, नेमीचंद पारख,भिवराज दुग्गड़, मनोहरलाल गुलेच्छा, नेमीचंद चोरडिय़ा, मलूक चंद गुलेच्छा, लालचंद गुलेच्छा, सरपंच शिवदान सिंह, गजराज नाहटा भीकमचंद चोपड़ा, जवरी लाल चौपड़ा, मानसिंह, रेवतसिंह, लाभुसिंह पूर्व सरपंच भोम सागर,व कानराज चोपड़ा आदि कई जैन समाज के लोग व गांव के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.